लाइव खगड़िया : 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर नगर परिषद खगड़िया परिसर में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगर सभापति अर्चना कुमारी ने ससम्मान ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गया।

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता: सभापति

ध्वजारोहण के पश्चात सभापति अर्चना कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को दोहराने का संकल्प दिवस है। उन्होंने कड़े शब्दों में संदेश दिया कि:
- भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता: नगर परिषद के हर कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता अनिवार्य है। लापरवाही या अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- धरातल पर दिखेगा विकास: हमारा लक्ष्य कागजों पर योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि जमीन पर विकास उतारना है। स्वच्छता, सड़क, नाला निर्माण, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था को सख्त निगरानी में तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
- सख्त निर्देश: उन्होंने कर्मियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग, स्थल निरीक्षण और फोटो आधारित रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।

गरिमामय उपस्थिति और संकल्प
समारोह में उप-सभापति सबनम ज़मीन सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य जवाहर लाल यादव, गुलशन कुमार, प्रणव कुमार, मीना देवी और शकुंतला देवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद पप्पू यादव, सचिन कुमार, शोभा देवी, अमृता देवी, सीमा सिन्हा, राजकुमारी यादव, रविन्द्र चंद बंटा, जूली देवी, रंजीत कुमार, ऋतुराज कुमार, ऊषा देवी समेत कई गणमान्य नागरिक और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
