Breaking News
IMG 20260127 181856
Oplus_16908288

गोगरी पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : जिला पुलिस द्वारा हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोगरी थाना पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश कुमार के निर्देशानुसार, गोगरी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर से भूरि‍या दियारा जाने वाले मार्ग पर कुछ अपराधी मोटरसाइकिल से हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर जांच शुरू की।

दबोचे गए अपराधी

जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद पुलिस बल ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी लोडेड कट्टा और 05 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

  1. अमोद कुमार (18 वर्ष), साकिन- बरैठा पंचखुटी टोला, थाना- गोगरी।
  2. चन्दन कुमार (23 वर्ष), साकिन- बरैठा, थाना- गोगरी।

पुलिस की बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

​पुलिस ने अपराधियों के पास से निम्नलिखित सामान जब्त किया है:

  • हथियार: 01 देशी कट्टा
  • कारतूस: 05 जिंदा कारतूस
  • वाहन: 01 मोटरसाइकिल (चेचिस नं- MBLHA10EWHC2306)

इस मामले में गोगरी थाना में कांड संख्या 28/26 दर्ज की गई है। पुलिस अब इन अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है ताकि अन्य कड़ियों को जोड़ा जा सके।

Antologia Products Available On Amazon, Click Here

छापेमारी टीम के सदस्य

इस सफल कार्रवाई में गोगरी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, पु०अ०नि० सुजीत कुमार, पु०अ०नि० प्रेम प्रकाश, पु०अ०नि० दिनेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Check Also

IMG 20260113 204437 Scaled

खगड़िया के लाल ने दिल्ली के भारत मंडपम में बिखेरी चमक, ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में जिले का नाम किया रोशन

खगड़िया के लाल हर्ष राज ने दिल्ली के भारत मंडपम में बिखेरी चमक, 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में जिले का नाम किया रोशन

error: Content is protected !!