लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत अंतर्गत मोजाहिदपुर गांव में उस वक्त मातम पसर गया, जब बिहार सैन्य पुलिस (BMP) के जवान मनीष साह उर्फ नुनुमनी साह के असामयिक निधन की खबर पहुंची। बक्सर जिले के डुमरांव स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित मनीष साह का निधन 13 जनवरी की रात हृदय गति रुक जाने (हार्ट अटैक) के कारण हो गया।
नम आंखों से दी गई विदाई
गुरुवार अहले सुबह जब मनीष साह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव मोजाहिदपुर पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य व्यक्तियों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

Antologia के Products का Amazon पर लूट, 56% तक डिस्काउंट, यहां क्लिक करें
पूर्व सैनिक व चेयरमैन प्रतिनिधि ने व्यक्त की संवेदना
इस दुखद अवसर पर पूर्व सैनिक एवं नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अपने मित्र को खोने के गम में भावुक होते हुए उन्होंने कहा:
”मनीष साह सिर्फ एक बहादुर जवान ही नहीं, बल्कि मेरे घनिष्ठ मित्र भी थे। एक फौजी के नाते मैं कह सकता हूं कि उनका जीवन अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का बेजोड़ उदाहरण था। उनका इस तरह अचानक चले जाना समाज और उनके परिवार के लिए एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।”
रंजीत कुमार साह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस वज्रपात को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मनीष साह के निधन से न केवल मोजाहिदपुर बल्कि पूरे क्षेत्र के सुरक्षाकर्मियों और युवाओं में शोक व्याप्त है।
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
