Oplus_16908288
लाइव खगड़िया : 08 जनवरी को जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची की हत्या के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। गंगौर थाना पुलिस और डीआईयू (DIU) टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 06 जनवरी 2026 की शाम करीब 4:00 बजे ग्राम भदास मुसहरी से एक बच्ची लापता हो गई थी। इसकी सूचना गंगौर थानाध्यक्ष को उसी रात करीब 10:00 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात में ही विभिन्न चौक-चौराहों और खेतों में खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन बच्ची का सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस अधीक्षक खगड़िया के निर्देश पर अगले दिन 07 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से ड्रोन कैमरों के जरिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। दोपहर करीब 12:00 बजे पीड़िता के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक सरसों के खेत से बच्ची का शव बरामद किया गया।
घटनास्थल पर तत्काल एफएसएल (FSL) टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतिका की मां के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और 10 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कांड में सभी वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसे स्पीडी ट्रायल (त्वरित विचारण) के लिए माननीय न्यायालय में अग्रसारित करेगी ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।
कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82… Read More
18 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा लेखा पदाधिकारी, विभाग में मचा हड़कंप Read More
अलौली हाई स्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया… Read More
सड़क निर्माण पर द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की रोक, जल-जमाव के खतरे को देखते हुए लिया… Read More
भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद,… Read More