Breaking News

परमानन्दपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

लाइव खगड़िया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमानन्दपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पानी से भरे एक गड्ढे में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी है।

​घटना का विवरण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब 04:45 बजे मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि परमानन्दपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक गड्ढे में किसी व्यक्ति का शव तैर रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकलवाया।

Available On Amazon, Click Here

मौत के कारणों की जांच जारी

​घटनास्थल के निरीक्षण के लिए एफएसएल (FSL) टीम को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार:

  • मृतक की उम्र: करीब 25 से 30 वर्ष के बीच प्रतीत होती है।
  • शुरुआती जांच: प्रथम दृष्टया मौत का कारण पानी में डूबना लग रहा है, हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी गहनता से जांच कर रही है।

​शिनाख्त के लिए 72 घंटे का समय

शव को पोस्टमार्टम और अन्य जांच के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से शव को अगले 72 घंटों तक सदर अस्पताल के मोर्चरी में रखा जाएगा। सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से भी मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

​मुफस्सिल पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करें। फिलहाल, मौत की परिस्थितियों और कारणों को लेकर पुलिस की जांच जारी है।

Check Also

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!