Breaking News
Oplus_16908288

30 लीटर प्रतिबंधित कोडीन सिरप के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, कार और नकदी बरामद

लाइव खगड़िया : बिहार में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खगड़िया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 30 लीटर प्रतिबंधित कोडीन युक्त सिरप बरामद किया है और इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

​घटना का विवरण

पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान के दौरान चित्रगुप्तनगर पुलिस को सूचना मिली कि मंडल कारा के पास एक चार पहिया वाहन से नशीले सिरप की खरीद-बिक्री की जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बोलेरो कार (BR10AJ8890) की तलाशी ली, जिसमें से 30 लीटर कोडीन सिरप बरामद हुआ।

छापेमारी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने परमानंदपुर निवासी बिट्टू कुमार के घर पर भी छापेमारी की। हालांकि बिट्टू कुमार मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन पुलिस ने उसके घर से ₹2,99,800 नकद बरामद किए हैं।

कुल बरामदगी की सूची:

  • प्रतिबंधित कोडीन सिरप: 30 लीटर
  • वाहन: 01 सफेद बलेनो कार
  • नकद राशि: ₹2,99,800

​गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

​पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

  1. लक्ष्मण कुमार साह, निवासी- रघुनाथपुर, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय।
  2. राजा कुमार, निवासी- रघुनाथपुर, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय।
  3. चंदन कुमार, निवासी- परमानंदपुर, चित्रगुप्तनगर, खगड़िया।

​कानूनी कार्रवाई

इस मामले में चित्रगुप्तनगर थाना में कांड संख्या- 01/2026 दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 और NDPS एक्ट की धारा 21(c) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

​इस सफल छापेमारी टीम में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, पु०अ०नि० अरुण कुमार झा, DIU टीम खगड़िया और SOG-03 पटना के जवान शामिल थे।

Check Also

1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

1.8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त

error: Content is protected !!