Breaking News
Oplus_16908288

बिहार पुलिस का बड़ा कदम, अब किसी भी समस्या पर सीधे DGP से करें संपर्क, नंबर जारी

लाइव खगड़िया : बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम जनता के लिए सीधे संपर्क सूत्र जारी किया है. अक्सर नागरिकों को स्थानीय स्तर पर अपनी शिकायतों के समाधान में कठिनाई होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक(DGP) नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया गया है.

संपर्क विवरण

यदि आपको कोई समस्या है, कोई शिकायत दर्ज करानी है या पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार हेतु कोई सुझाव देना है, तो आप नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:

  • 9031829339
  • 9031829340

प्रमुख बिंदु (Key Highlights)

  • सीधी पहुँच: नागरिक अब सीधे उच्चाधिकारियों के नियंत्रण कक्ष तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं.
  • समाधान और सहयोग: इन नंबरों पर सूचना देकर आप अपनी समस्याओं के निवारण के लिए पुलिस का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं.
  • पारदर्शिता : इस पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करना और कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाना है.

यह आपके लिए कब उपयोगी है?

  1. यदि स्थानीय थाने में आपकी सुनवाई नहीं हो रही है.
  2. यदि आप किसी आपातकालीन स्थिति या अपराध की सूचना देना चाहते है.
  3. यदि आपके पास पुलिस प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए कोई महत्वपूर्ण सुझाव है.

Check Also

समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर मालगाड़ी बेपटरी, रुसेरा घाट के पास हादसा

समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर मालगाड़ी बेपटरी, रुसेड़ा घाट के पास हादसा

error: Content is protected !!