नयागांव विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में 23 को जुड़ जायेगा नया अध्याय
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव स्थित इन्टर स्तरीय श्री कृष्ण उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय की गौरवशाली इतिहास में आगमी 23 सितम्बर को राष्ट्रकवि दिनकर जयंती पर एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. जिसकी तैयारियां चरम पर है.लगभग बीस एकड़ भूमि में अवस्थित यह विद्यालय जिले में अपनी अलग पहचान बना ली है.शिक्षा के इस मंदिर को आगे बढ़ाने में ग्रामीण के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधिनों ने भी दिल खोलकर योगदान दिया है.बताया जाता है कि विद्यालय परिसर में अवस्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी दिवंगत श्री कृष्ण सिंह की भव्य प्रतिमा का कई मायनों में गौरवपूर्ण इतिहास रहा है.
पूर्व जिला परिषद सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शैलेश सिंह की यदि मानें तो मध्य विद्यालय की स्थापना वर्ष 1915 में हुआ था.जबकि श्री कृष्ण उच्च विद्यालय की स्थापना वर्ष 1948 में तत्कालिन मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह के हाथों हुआ था.जिसके उपरांत स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के विकास में अहम भूमिका निभाई.
वहीं 23 सितंबर को विद्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से राष्ट्रकवि दिनकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण,दिनकर द्वार, दिनकर पथ व नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्धघाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के द्वारा किया जाना है.साथ ही वृक्षारोपन, खेल मंच, विद्यालय परिसर का चहारदिवारी व समतलीकरण का भी शिलान्यास स्थानीय विधायक के द्वारा होना है.इसी क्रम में ही विद्वान पंडितो के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा भी दिया जाएगा.इस अवसर पर कविता,संगीत व गायन-वादन कार्यक्रम का भी आयोजन सुनिश्चित किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 23 सितम्बर को विद्यालय परिसर में एक साथ दर्जन भर कार्यक्रमों का आयोजन होना है.जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित शिक्षाविद्,समाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे.बताया जाता है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह का नयागांव के इस विद्यालय से काफी लगाव रहा था.साथ ही इस विद्यालय के दर्जनों छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पद पर पहुंचकर विद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं.बहरहाल श्री कृष्ण उद्यान के रंग बिरंगे फूल व पेड़ों के बीच विद्यालय की शोभा व सुविधाओं में कुछ अनमोल सितारे और जुड़ने वाले हैं.
(सभी तस्वीरें फाइल से)
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform