Breaking News
Oplus_16777216

बिहार बदलाव यात्रा : खगड़िया के बेलदौर में रविवार को होगी प्रशांत किशोर की जनसभा

लाइव खगड़िया : बिहार बदलाव यात्रा के तहत खगड़िया के बेलदौर में रविवार को प्रशांत किशोर की जनसभा को संबोधित करेंगे.बताया जाता है कि बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर’बिहार बदलाव यात्रा’ पर है. इस क्रम में वो जिले के बेलदौर नगर पंचायत के तिलाठी में मॉडल गांधी उच्च विद्यालय मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे. जन सभा से पहले प्रशांत किशोर का विभिन्न स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा.

जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और रविवार को हजारों की संख्या में लोगों के उन्हें सुनने के लिए जनसभा में शामिल होने की बातें कही जा रही है.

बताया जाता है कि 20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना है. इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. बिहार को बदहाली से निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के सपने को लेकर प्रशांत किशोर राज्यव्यापी यात्रा पर एक बार फिर से निकले हैं.

Check Also

मीडिया को दी गई धमकी लोकतंत्र पर हमला, भाजपा मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध : संजय खंडेलिया

मीडिया को दी गई धमकी लोकतंत्र पर हमला, भाजपा मीडिया की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध : संजय खंडेलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!