
गुरु पूर्णिमा महोत्सव का राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : 10 जुलाई को गर्दनीबाग पटना में आयोजित होने वाले विराट गुरु पूर्णिमा महोत्सव का स्वरूप लगभग तय हो गया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में कई मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, विद्वान संत व शिक्षाविद शामिल होंगे. भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के साथ दर्जनों भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे.
श्री गुरु व्यास पूर्णिमा के केंद्रीय उत्सव समिति के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि गेट पब्लिक लाइब्रेरी एंड इंस्टिट्यूट गर्दनीबाग पटना में महोत्सव की तैयारी की जा चुकी है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महोत्सव में आने की अपनी स्वीकृति दे दी है. महोत्सव में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. सभी अपने गुरुदेव जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज की पूजा अर्चना करेंगे और उनसे आशीर्वाद लेंगे.
10 जुलाई को सुबह स्वामी आगमानंद जी महराज नए लोगों को आध्यात्मिक गुरु दीक्षा देंगे. महोत्सव में गुरु पूजन, पादुका पूजन और महाप्रसाद का भोग लगाया जाएगा. वहीं स्वामी आगमानंद अपने शिष्य, साधक और अनुयायी से एक-एक कर भेंट करेंगे व उनका हाल-चाल जानेंगे. केंद्रीय उत्सव समिति के अध्यक्ष विवेकानंद ठाकुर, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, तपन कुमार राणा, विधायक शंकर सिंह, आशुतोष सिंह के अलावा आईपीएस अधिकारी विकास वैभव व अभय कुमार लाल महोत्सव को सफल बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा बिहार के प्रत्येक जिलों में भी स्वामी आगमानंद महाराज के शिष्य व श्री शिवशक्त योगपीठ के कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारी में जुटे हैं. बताया जाता है कि सभी जिलों से लोग पटना जाएंगे. पटना में इन लोगों को ठहरने के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि स्वामी आगमानंद महाराज श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर और श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी हैं. स्वामी आगमानंद के अनुयायियों की संख्या 10 लाख के आसपास है. हालांकि उनके शिष्य देश-विदेश में आठ लाख से ज्यादा हैं. वही बेंगलुरु में रह रहे स्वामी जी के अनुयायी फूलों की पंखुड़ियां से सुसज्जित माला लेकर पहुंचेंगे तथा गुरू जी के चरणों में समर्पित करेंगे.
इधर स्वामी आगमानंद ने कहा कि गुरु पूर्णिमा संयम, सेवा, स्वाध्याय, सत्संग और समर्पण का उत्सव है. इस वर्ष उनके शिष्य, साधक व अनुयायियों ने एक दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव पटना में मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद है.

कार्यक्रम को लेकर जिले के चौथम प्रखंड के उसराहा गांव में राजेश सिंह के आवास पर मतीन्द्र नाथ मिश्र के अध्यक्षता में एक बैठक भी आयोजित किया गया. जिसमें गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर अधिक से अधिक शिष्यों के द्वारा सेवा देने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही एक दूसरे के सहयोग की बात कही गई. मौके पर तेलिहार के मुखिया अनिल सिंह, नूतन सिंह पटेल, अशोक हितैषी, युवराज सिंह, पप्पू सिंह, संजीव सिंह, संजय कुमार आदि थे.