Breaking News

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दी पूर्व मंत्री दिवंगत आर एन सिंह को श्रद्धांजलि

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं बेगूसराय सदर विधायक कुंदन सिंह शनिवार को परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के आवास पहुंचे. जहां मंत्री व विधायक ने पूर्व मंत्री दिवंगत आर एन सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.

वहीं केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दिवंगत नेता रामानंद बाबू के नाम से प्रचलित थे और उनका कर्मपथ शानदार ही नहीं बल्कि जानदार रहा है. जब वे राजनीति के क्षेत्र में आए तब से ही दिवंगत नेता अनुभवी और समर्पित नेता के रूप में जाने जाते थे और समाज के लिए उन्होंने कई अहम काम किए. उनके जाने से राजनीति और समाज में एक बड़ा खालीपन आया है. स्मृति शेष पूर्व मंत्री के शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर मंत्री ने संवेदना व्यक्त किया. मौके पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, विधान पार्षद राजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!