Breaking News
Oplus_131072

पिता के जेल जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका पुत्र, हार्ट अटैक से हुई मौत

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड अंतर्गत सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को होली के दिन एक दिल को पिघला देने वाला मामला सामने आया है. वहीं की एक बहन जो वर्षों तक अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती रही थी, उस बहन को कल उस हाथ से ही भाई को मुखाग्नि देनी पड़ी. इस दौरान डुमरिया बुजुर्ग गांव का माहौल भावुक रहा.

बताया जाता है कि डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी भवेश मिश्र के इकलौते इंजीनियर पुत्र प्रशांत कुमार की हार्ट अटैक से दिल्ली में मौत हो गयी. दरअसल कुछ महीने पहले परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ विधान चंद्र मिश्र की हत्या हो गई थी. इस हत्याकांड कांड में भवेश मिश्रा को आरोपी बनाया गया था और उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इधर इस घटना के बाद शुक्रवार को भवेश मिश्र को पैरोल पर 1 दिन के लिए पुत्र के अंतिम दर्शन एवं दाह संस्कार में शामिल होने को जेल से बाहर निकाला गया.

मृतक प्रशांत भवेश मिश्र का इकलौता पुत्र था. प्रशांत दिल्ली में इंजीनियर था और वहीं रहता था. बताया जाता है कि हत्याकांड मामले में पिता के जेल जाने की बातों से वो अंजान था. लेकिन कुछ दिन पूर्व जब प्रशांत अपने गांव डुमरिया बुजुर्ग आया तो उसे पिता के जेल में होने की जानकारी मिली. ग्रामीण का मानना है कि पिता के जेल जाने का सदमा को प्रशांत बर्दाश्त नहीं कर सका और वो बीमार हो गया. इस बीच 13 मार्च को प्रशांत की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिसके बाद अगुआनी गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार उनकी बहन गुड़िया ने किया. बहरहाल उस परिवार की स्थिति से ग्रामीण भावुक हैं.

Check Also

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

error: Content is protected !!