Breaking News
Oplus_131072

जाली नोट‌ छापने की योजना का भंडाफोड़, प्रिंटर-पेपर के साथ एक गिरफ्तार

लाइव खगड़िया : केन्द्रीय एजेंसी एवं जिले के गोगरी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है और जाली नोट छापने की कोशिश का भंडाफोड़ हुआ है. मौके से टीम ने जाली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले कई सामग्री बरामद किया है. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार एनआईए एवं गोगरी थाना की पुलिस ने जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के राशन गांव में छापेमारी करते हुए इसी गांव के मो जिशान बंदर को काटन पेपर, प्रिंटर एवं लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार मो जिशान बंदर ने पुलिस को बताया कि नकली नोट छापने के लिए उन्होंने बीते वर्ष सितंबर में आनलाइन आर्डर देकर काटन पेपर मंगवाया था और उस पेपर पर लैपटॉप और प्रिंटर की सहायता से जाली नोट छापने की योजना थी.

मौके से पुलिस ने 99 पीस काटन पेपर, 1 प्रिंटर, 2 लैपटॉप,‌ 1 मोबाइल, 1 पासपोर्ट सहित कई अन्य कागजात बरामद किया है. बहरहाल गोगरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

छापेमारी दल में केन्द्रीय एजेंसी सहित गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निकिता भारती, परि. पुअनि संटु कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.

Check Also

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने से प्रशासन के प्रति बढ़ता जा रहा आक्रोश

error: Content is protected !!