
एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन कल, झंडा व बैनर से पटा कार्यक्रम स्थल
लाइव खगड़िया : एनडीए के घटक दलों का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को जिले के मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित होना है. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बताया कि सम्मेलन में एनडीए सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शिरकत करेंगे. यह सम्मेलन ना सिर्फ एनडीए कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगा बल्कि एनडीए कार्यकर्ताओं की एकजूटता और उत्साह को भी प्रदर्शित करेगा.

बताया जाता है कि कार्यक्रम को लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, हम के जिला अध्यक्ष रामबली राम एवं रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सहित एनडीए के विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारियों ने सम्मेलन की सारी तैयारी पूरी कर ली है. कार्यकर्त्ताओं ने मथुरापुर खेल मैदान को एनडीए के बैनर, झंडा व तोरणद्वार से पाट दिया है. बताया जाता है कि कार्यक्रम में खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी तथा खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा सहित एनडीए के कई विधायक व पूर्व विधायक भी शिरकत करेंगे.