Breaking News
Oplus_131072

दो पोखरों का होगा जीर्णोद्घार, 2.88 करोड़ स्वीकृत : सम्राट चौधरी

लाइव खगड़िया : जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर व तालाबों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला के परबत्ता प्रखंड के दो पोखरों के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के लिए 2. 88 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना के तहत लघु सिंचाई प्रमंडल, खगड़िया के परबत्ता प्रखंड अन्तर्गत कोलवारा फील्ड पोखर (लुटना धार) के जीर्णोद्धार हेतु कुल 76.958 लाख रुपये और इसी प्रखंड के महद्दीपुर पोखर के जीर्णोद्धार हेतु 211.951 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर जिले में पोखर तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य आरंभ किया है. जल जीवन हरियाली योजना के तहत दो स्तरों पर कार्य किया जा रहा है. जिसमें पहले स्तर में मनरेगा योजना के अंतर्गत पांच एकड़ से कम भूखंड में फैले पोखर या तालाब का जीर्णोद्धार किया जाना है. जबकि दूसरे‌ स्तर में पांच एकड़ से अधिक बडे तालाबपोखर का जीर्णोद्धार लघु सिचाई जल संसाधन विभाग के द्वारा किया जाना है.

Check Also

पिता के जेल जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका पुत्र, हार्ट अटैक से हुई मौत

पिता के जेल जाने के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका पुत्र, हार्ट अटैक से हुई मौत

error: Content is protected !!