Breaking News

विधायक ने टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रवासियों को दिया कई सौगात

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार ने मंगलवार को माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव में भवानी चैलेंज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भागलपुर और बरौनी के बीच खेला गया. वहीं विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेल अनुशासन सीखाता है एवं यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है. खेल समाज को जोड़ने का काम करता है. खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए और आज पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है. साथ ही विधायक ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट बड़े स्तर पर आयोजित होने से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है.

विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान माधवपुर पंचायत के माधवपुर ग्राम मुख्य सड़क नाथ बिहारी राय के घर होते हुए परमानंद चौधरी के घर तक सड़क का उद्घाटन किया. जिसके बाद माधवपुर में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विधायक ने उद्घाटन किया. साथ ही कोलवारा में आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल में विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड विधायक ने वितरण किया. बताया जाता है कि कोलवारा की टीम ने दिल्ली टीम को पराजित किया. कोलवारा में शील्ड वितरण के उपरांत विधायक डॉ संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कोलवारा से उनका पारिवारिक लगाव रहा है और जब वे‌ यहां आते हैं तो यहां की जनता को कुछ दे कर ही जाते रहे हैं. उन्होंने पिछली बार कहा था कि यहां एक अच्छा छठ घाट के निर्माण की जरूरत है और अब 78 लाख की लागत यहां एक भव्य छठ घाट का निर्माण होगा. जबकि यहां लगभग 3 करोड़ की लागत से स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया है. जिसका भी जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही 3 करोड़ की लागत से पंचायत भवन का भी शिलान्यास होगा. जबकि कोलवारा से भोरकाठ तक 2 करोड़ 66 लाख की लागत से जर्जर सड़क का नवनिर्माण होगा.

Check Also

पेट्रोल पंप पर खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

पेट्रोल पंप पर खड़ी कंटेनर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

error: Content is protected !!