
हथियार व कारतूस के साथ हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर थाना की पुलिस ने हत्या कांड के अभियुक्त पिन्टू कुमार एवं मनीष पटेल को एक लोडेड रिवॉल्वर, 02 लोडेड देशी कट्टा एवं 20 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश के अनुसार बेलदौर थाना कांड संख्या 71/24 (दिनांक 18.10.2024) के अप्राथमिकी अभियुक्त पिन्टू कुमार (मोहद्दीपुर बासा, बेलदौर थाना, जिला खगड़िया) एवं सहयोगी मनीष पटेल (कपस्या, थाना रतवारा, जिला मधेपुरा) को पुलिस ने तकनीकी एवं प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार किया है.

मौके से पुलिस ने एक लोडेड रिवॉल्वर, दो लोडेड देशी कट्टा, 20 जिन्दा कारतूस सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. मामले पर एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रोड ठेकेदार पवन राय की सुपारी लेकर मधेपुरा जिला अंतर्गत पुरैनी थाना क्षेत्र के हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. बताया जाता है कि छापामारी के दौरान पुलिस बल पर फायरिंग भी की गई. हालांकि मौके से एक बदमाश भागने में सफल रहा है . जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. इधर इस संबंध में भी कांड दर्ज कर पुलिस की अनुसंधान जारी है.