Breaking News

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर एवं श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली के प्रागंण में सोमवार को श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ. प्रथम चरण में कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सन्हौली दुर्गा मंदिर पहुंचा. जहां से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर नगर परिषद के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए फिर यज्ञ स्थल पर पहुंचा. भव्य कलश शोभायात्रा में 501 कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में शामिल लोगों की सेवा में हर जगह लोग लगे रहे.

उत्तर चरण में यज्ञ मंडप पर श्री शिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के विद्वान पंडित एवं आचार्य के द्वारा पंचाग पूजन व वैदिक पूजन के साथ अग्नि प्रज्ज्वलित कर यज्ञ की शुरुआत हुई. साथ ही संध्या में नगर सभापति अर्चना कुमारी, वार्ड पार्षद सरीता पासवान, जिप सदस्या प्रियदर्शना सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू यादव, योग पीठ से जुड़े कविवर राजकुमार, कुंदन बाबा, मानवानंद जी, डॉ जोतिन्द्र चौधरी के द्वारा संयुक्त रूस से दीप प्रज्ज्वलित कर धर्म मंच का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के पूर्व पंडितों के द्वारा स्वस्ति वाचन एवं मंच पर उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. महायज्ञ को लेकर कमिटि के द्वारा व्यापक रूप से व्यवस्था किया गया है. वहीं स्वामी जी के अनुयायी खगड़िया, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, रांची, दिल्ली बेंगलुरु आदि जगहों से पहुंचने लगे हैं. वहीं संगीत कलाकार माधवानंद, बलबीर, कुंदन, पवन, राजू, गुलशन के द्वारा संगीत की धारा बह रही है. कार्य व्यवस्था के संचालन को लेकर शिक्षक नेता मनीष कुमार सहित कई अन्य लोग लगे हुए थे.

Check Also

श्री महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर

श्री महाविष्णु यज्ञ सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियां जोरों पर

error: Content is protected !!