नामांकन के अंतिम दिन परबत्ता में 64 उम्मीदवारों दाखिल किया पर्चा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखण्ड के आईटी भवन में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन मंगलवार से शुरू हुआ था. 15 पंचायत में पैक्स अध्यक्ष समेत प्रबंधकारिणी का चुनाव को लेकर आईटी भवन में पांच काउंटर बनाया गया था. जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
नामांकन को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि अंतिम दिन गुरूवार को अध्यक्ष पद के 1 महिला व 09 पुरुष, प्रवंधकारिणी के सदस्य (अनुसुचित जाति) के लिए महिला 2 व पुरूष 4, प्रवंधकारिणी सदस्य (अत्यंत पिछडा वर्ग) के लिए महिला 6 व पुरूष 2 , प्रवंधकारिणी सदस्य (पिछड़ा वर्ग) के लिए महिला 2 व पुरूष 3 , प्रवंधकारिणी सदस्य (सामान्य वर्ग) के लिए महिल 17 व पुरूष 18 सहित कुल 64 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. साथ साथ ही बताया गया कि तीन दिनो में 182 उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा भरा है.
नामांकन के दौरान कुल्हड़िया, सियादतपुर अगुआनी पैक्स से एकल नामांकन का पर्चा दाखिल हुआ है. वही खजरैठा पंचायत में पति -पत्नी ने नामांकन किया है. जबकि माधवपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन मुरादपुर निवासी अमित कुमार ने माधवपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा भरा. इस पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मन्नी सिंह का इकलौता नामांकन था. अब इस नामांकन के साथ ही माधवपुर पंचायत में भी मतदान होने का रास्ता साफ हो गया है.