निशा हत्याकांड : पति ने स्वीकार किया पत्नी की हत्या का जुर्म
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में निशा कुमारी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. कांड के अनुसंधान में जो बातें सामने आई है, वह रिश्ते को शर्मशार कर गया है. बताया जाता है कि निशा कुमारी के पति एक गैर महिला से अवैध संबंध होने की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
मिली जानकारी के अनुसार निशा हत्याकांड के बाद मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर अनुसंधान आरंभ किया था. इसी क्रम में मृतका के पति चंदन सिंह और एक अन्य संदिग्ध जवाहर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो कांड पर से पर्दा हट गया. बताया जाता है कि मृतका के पति ने पुलिस के सामने स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी थी. जिसकी वजह उनका एक गैर औरत से अवैध संबंध और इसको लेकर उनका पत्नी के साथ आपसी एवं पारिवारिक कलह था.
चंदन से हुई पूछताछ के बाद कांड में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक खोखा, मृतका का मोबाइल, घटना के वक्त चंदन द्वारा पहना गया शर्ट पुलिस ने बरामद कर लिया है. उल्लेखनीय है कि कांड के अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल का निरीक्षण के दौरान मृतका का शाल एवं कारतूस का अग्र भाग बरामद किया गया था.
छापेमारी टीम में बेलदौर के थाना प्रभारी परशुराम सिंह सहित पु.अ.नि. रणवीर कुमार राजन, सतीश कुमार पटेल, राजेश कुमार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform