
दुकानदारों को सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : मुकुल आनंद
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया सहित पूरे बिहार में दुकानदारों के ऊपर लगातार हो रहे लुट, हत्या, अपहरण के विरोध में भारतीय व्यावसायिक दुकानदार महासंघ के द्वारा रविवार को मड़ैया दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्यानंद पोद्दार एवं मंच का संचालन अभिषेक कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय व्यावसायिक दुकानदार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रजापति आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय व्यावसायिक दुकानदार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉक्टर संजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि आए दिन दुकानदार भाइयों के साथ लगातार घटनाएं होती जा रही है. लेकिन उनके लिए आवाज उठाने के लिए कोई भी तैयार नहीं है. ऐसे में सभी दुकानदार को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. वहीं संबोधित करते हुए भारतीय व्यावसायिक दुकानदार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि मड़ैया बाजार में बीते दिनों दुकानदार दिवाकर उर्फ दयाल साह के ऊपर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. ऐसे में दिवाकर साह के लिए न्याय और उन्हें इलाज का उचित खर्च देने की मांग सरकार से है. जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रजापति ने कहा कि आगामी मार्च में दुकानदारों का गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी हो रही है. जिसमें दुकानदारों के अधिकार की बात को लेकर सरकार से मांग की जाएगी.