Breaking News

चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत साह ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने शनिवार को नगर पंचायत परबत्ता क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाटों का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करना, परबत्ता, रूपौहली, तेमथा सहित अन्य जगहों के छठ घाटों का जायजा लिया एवं नगर पंचायत सफाई कर्मियों को साफ – सफाई को भी लेकर कई निर्देश दिया.

मौके पर चैयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत परबत्ता पूरी तरह से तैयार है एवं प्रत्येक छठ घाटों पर सुव्यवस्थित तरीके से घाटों को सजाया जा रहा है. इस क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों का सफाई करवाया जा रहा है. लोगों को घाट पर जाने को लेकर जेसीबी मशीन के माध्यम से सुगम रास्ता बनाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष सभी घाटों पर वस्त्र बदलने के स्थान सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

निरीक्षण के दौरान वार्ड पार्षद नवीन कुमार, आदित्य कुमार, सरविंद यादव, पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, राजेश चौरसिया, विज्ञान कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!