भ्रष्ट पदाधिकारियों को छोड़ने वालों में नहीं हूं मैं : सांसद
लाइव खगड़िया : सांसद राजेश वर्मा से परिसदन में सोमवार को जिला ट्रक संघ तथा जिला ट्रैक्टर संघ के पदाधिकारी, वाहन मालिक तथा चालको ने मुलाकात की. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक तथा खनन विभाग भाग के पदाधिकारियों के द्वारा आर्थिक तथा मानसिक दोहन की शिकायत सांसद से की गई. मौके पर जिला ट्रक संघ के अध्यक्ष लोकेश ने सांसद को बताया कि वाहन का सारा कागजात रहते हुए भी किसी न किसी बहाने से गाड़ी से जुर्माना वसूला जाता है और फिर दलाल के माध्यम से आधी राशि लेकर छोर दिया जाता है. जबकि फट्रैक्टर संघ के सचिव मिथुन शर्मा ने बताया कि वाहन मालिक जितना कमाता नहीं उससे ज्यादा फाइन के नाम पर विभाग अवैध रूप से वसूल लेता है.
मामले पर सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि जिले पदाधिकारी को वे छोड़ने बाले नहीं हैं. लोगों के जीविकोपार्जन को कोई बंद करे, ये उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है. उनके पास जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरिक्षक, खनन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा एजेंट के माध्यम से वसूली की शिकायत मिली है. जिसको लेकर परिवहन विभाग के सचिव, राज्य परिवहन विभाग के आयुक्त सहित संबंधित मंत्री को अवगत कराया जायेगा. इन भ्रष्ट पदाधिकारियों के आचरण से सरकार की बदनामी हो रही है और ऐसे पदाधिकारियों पर कारवाई की जायेगी.