Breaking News

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

लाइव खगड़िया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के  द्वारा आयोजित डीएलएड फेस टू फेस का द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में कॉलेज के शिल्पी कुमारी 87.65 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान पर रही है. जबकि द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी रहीं हैं. उन्हें 87.20 प्रतिशत मिला है. इसी तरह तृतीय स्थान पर शाहीन प्रवीण (87 प्रतिशत), चतुर्थ स्थान पर नाजदा खातून (86.45 प्रतिशत), पांचवा स्थान पर सोनाली कुमारी (86.15 प्रतिशत), छठे स्थान पर पूजा कुमारी (86.05 प्रतिशत), सातवें स्थान पर रिचा कुमारी (85.90 प्रतिशत), आठवां स्थान पर आलोक कुमार (85.75 प्रतिशत), नौवें स्थान पर राहत प्रवीण 85.70 प्रतिशत और दशवें स्थान पर शबाना खातून (85.55 प्रतिशत) लाकर टॉप 10 में जगह बनाई है. उधर डीएलएड प्रथम वर्ष की छात्र अध्यापिका सुगंधा कुमारी एवं किरण कुमारी ने टॉपर की सूची में अपनी-अपनी जगह बनाई है.

कॉलेज के छात्रों की सफलता पर कॉलेज के संरक्षक डॉक्टर स्वामी विवेकानंद, अध्यक्ष डॉक्टर रीना कुमारी रुबी, प्राचार्य डॉक्टर इंद्रजीत पटेल एवं व्यवस्थापक इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते  हुए  सफल सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है. साथ ही इन सबों ने कहा है कि राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज लगातार अपने परिणामों को बेहतर कर रही है एवं आज के तारीख में इस कॉलेज  के 400 से ज्यादा छात्र अध्यापक व अध्यापिका राष्ट्र के निर्माण में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

Check Also

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

BSEB Inter Result : साइंस में सुरभि, आर्ट्स में समरजहां और काॅमर्स में अभिषेक जिला टॉपर

error: Content is protected !!