Breaking News
Oplus_131072

अंधेरे को चीरते हुए रात के 2 बजे विधायक पहुंचे बांध पर, तब जगी‌ नई आश

लाइव खगड़िया : कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो रात में भी आंखों की नींद उड़ जाती है और घुप अंधेरा भी उस व्यक्ति का कदम रोक नहीं सकता, जो लोगों के दर्द को दिल से लगा बैठता है. बीती रात कुछ ऐसा ही कर गुजर गए हैं परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार. दरअसल विधायक को जैसे ही नयागांव रिंग बांध के कटाव की सूचना मिली वैसे ही वे बांध को बचाने के लिए पहल शुरू कर दी. इस क्रम में वे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ रात के 2 बजे बांध पर पहुंच गए और कटाव स्थल का निरीक्षण कर बांध को सुरक्षित करने की दिशा में पहल शुरू कर दी. वहीं विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र  जागृति टोला, डूमरिया खूर्द, माधवपुर, विष्णुपुर, मुरादपुर, दरियापुर भेलवा महादलित टोला, तेमथा करारी मुस्लिम टोला, तेमथा करारी शर्मा टोला, खनुवा राका, लगार बिशौनी, सलारपुर, भरतखंड के बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं का त्वरित निदान का आश्वासन दिया. विधायक ने सामुदायिक किचन में राशन, नाव की उपलब्धता, शौचालय, पीने का पानी, चापाकल, पाँलिथिन शीट, मवेशी का चारा सहित सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

विधायक डॉ संजीव कुमार ने नाव से परबत्ता क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और राहत सामग्री के  वितरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस क्रम में विधायक ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविरों में सामुदायिक किचन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक ने विपदा की घड़ी में लोगों से धैर्य रखने की अपील किया. मौके पर विधायक ने कहा कि उनकी टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही और पीड़ितों की सेवा में लगी हुई है.

बीते दिन विधायक ने‌ माधवपुर दरियापुर भेलवा सालारपुर, लगार, कोरचक्का, बुद्धनगर में विस्थापित पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया था. जिसके बाद सामुदायिक रसोई की शुरुआत हुई. साथ ही साथ नाव, प्लास्टिक, दवाई, पशुचारा, राशन आदि की व्यवस्था की गयी.

मौके पर परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, परबत्ता थानाध्यक्ष, परबत्ता जदयू राज्य परिषद के सदस्य मिथलेश कुमार, क़बेला मुखिया ललन शर्मा, खिराडिह मुखिया राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुब शर्मा, जदयू के वरिष्ठ नेता मनी भूषण राय, लाल रतन आदि उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

खगड़िया के कीर्ति वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद के लिए चयनित

error: Content is protected !!