
विधान पार्षद राजीव कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बेगुसराय – खगड़िया के विधान पार्षद राजीव कुमार ने जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के डूमरिया खूर्द, जागृति टोला, माधवपुर , विष्णुपुर, मुरादपुर , दरियापुर भेलवा डोमासी, नयागांव गोढ़ी यासी, कज्जलवन, तेमथा करारी मुस्लिम टोला, बिशौनी , लगार, सलारपुर, भरतखंड जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वे नाव के से परबत्ता के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया. साथ ही राहत सामग्रियों का वितरण किया. विधान पार्षद ने चल रहे सामूदायिक किचन का भी निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से अवगत होते हुए राहत सामग्री की उपलब्धता को लेकर कदम उठाया. साथ ही पॉलीथिन सीट की उलब्धता को लेकर भी किया.


एमएलसी ने जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन और कुल्हडिया पंचायत में पॉलिथीन वितरण किया. वहीं सामुदायिक किचन शुरू नहीं होने की जानकारी मिलते ही वहां सामूदायिक किचन चलाने का अंचल अधिकारी को निर्देश दिया. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, जेडीयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, फूलो चौधरी, नटवर लाल, संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे.