Breaking News

पिछड़ गए चाचा पारस, एनडीए के घटक दलों के बीच खगड़िया संसदीय सीट चिराग के LJPR कोटे में

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार मनीष) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर उनके भतीजे लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान भारी पड़ गए हैं. दोनों ही दल‌ एनडीए में फिलवक्त शामिल हैं, लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने‌ चिराग पासवान को अधिक तबज्जों दी है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया गया है और खगड़िया संसदीय सीट सहित हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर व जमुई की सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) के कोटे में रही है .

उल्लेखनीय है कि लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन के बाद‌ लोक जनशक्ति पार्टी में  टूट हुई थी और लोजपा के छह सांसदों में से पांच पशुपति पारस के नेतृत्व के साथ चले गए थे. जिसमें खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर भी शामिल थे. उधर‌ लोजपा में टूट के बाद‌ दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान सांसद अकेले पड़ गए थे. हलांकि उस वक्त अधिक सांसद वाला गुट होने के कारण पशुपति पारस को लाभ मिला था और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल गई. इधर लोजपा में टूट के बाद‌ भतीजा चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (आर) एवं चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी अस्तित्व में आया और फिर राजनीतिक रूप से चाचा-भतीजे की राहें अलग हो गई.

लोजपा में टूट के बाद चिराग पासवान अपने अंदाज में राजनीतिक अलख जलाए रखे‌ और बिहार की समस्याओं पर आवाज उठाते रहे. साथ ही उन्होंने  जनता से अपना सरोकार बनाए रखा. इतना ही नहीं बल्कि वे संगठन के विस्तार पर भी ध्यान देते रहे. राजनीतिक जानकारों‌‌ की मानें तो शायद यही वजह रही कि इकलौते सांसद वाली चिराग की पार्टी को भाजपा ने अधिक महत्व दिया. जबकि पांच सांसदों के साथ मंत्री बने पशुपति पारस को चुनावी वक्त में गच्चा दे दिया गया है. बहरहाल एनडीए में‌ चिराग पासवान की लोजपा (रा) को बिहार में लोकसभा की पांच सीटें मिल गई है. जिसमें खगड़िया संसदीय सीट भी शामिल है. ऐसे में टिकट को लेकर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली केसर की परेशानी बढ़ ही गई है. उल्लेखनीय है कि लोजपा में टूट के बाद वे भी पारस गुट के साथ चले गए थे. हलांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पारस गुट के दो सांसद टिकट को लेकर फिलहाल चिराग पासवान के संपर्क में हैं. इधर खगड़िया संसदीय सीट से लोजपा (रा) के संभावित प्रत्याशी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है.

Check Also

वोट डालने इंग्लैंड से अपने गांव पहुंची जमालपुर गोगरी की बिटिया

वोट डालने इंग्लैंड से अपने गांव पहुंची जमालपुर गोगरी की बिटिया

error: Content is protected !!