लोस चुनाव : खगड़िया में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान, 12 अप्रैल को जारी होगा नोटिफिकेशन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. जिसको लेकर 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी. इस संबंध में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान डीएम अमित कुमार पांडेय ने जानकारी दी. वहीं उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. जबकि नाम निर्देशन संविक्षा की तिथि 20 अप्रैल को निर्धारित किया गया है और अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. 7 मई को मतदान एवं 4 जून को मतगणना कार्य संपन्न होगा.
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव बेहतर ढंग से निष्पादित करने के लिए जिले में अलग-अलग 25 कोषांग बनाया गया है और विभिन्न कोषांगों के लिए अलग-अलग अधिकारियों को वरीय प्रभार, नोडल प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है. सभी अपने-अपने कोषांगों का ससमय निष्पादन करेंगे. बताया जाता है कि कार्मिक कोषांग द्वारा कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने भी पुलिसिंग संबंधित कार्रवाई की जानकारी दिया. साथ ही आदर्श आचार संहिता को लेकर भी जानकारी दिया गया.
उल्लेखनीय है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें जिले का बेलदौर, अलौली, परबत्ता, सदर सहित समस्तीपुर जिले का हसनपुर व सहरसा जिले का सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र शामिल है.
बताया जाता है खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान 18 लाख 24 हजार 990 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 9 लाख 56 हजार 887 एवं महिला वोटरों की संख्या 8 लाख 68 हजार 53 है. साथ ही थर्ड जेंडर की संख्या भी 50 है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3 लाख 51 हजार 506 वोटर है. जिसमें 1 लाख 82 हजार 540 पुरुषे एवं 1 लाख 68 हजार 950 महिला वोटर शामिल हैं. साथ ही थर्ड जेंडर के भी 16 वोटर हैं. जबकि हसनुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 99 हजार 401 वोटर हैं. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 57 हजार 13 एवं महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 42 हजार 386 है. साथ ही थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 2 है.
इधर जिले के परबत्ता विधानसभा में 3 लाख 22 हजार 82 वोटर हैं. जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 70 हजार 385 एवं महिला वोटरो की संख्या 1 लाख 51 हजार 688 व थर्ड जेंडर के 9 वोटर हैं. वहीं अलौली विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 2 लाख 63 हजार 554 है. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 37 हजार 501 व महिला वोटरो की संख्या एक लाख 26 हजार 42 है. खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 640 वोटर हैं. जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 41 हजार 10 एवं महिला वोटर एक लाख 26 हजार 629 व थर्ड जेंडर के एक वोटर हैं. बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 20 हजार 807 वोटर हैं. जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 68 हजार 438 व महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 52 हजार 358 है.