समाज का बेटा बन लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का कर रहा प्रयास : डॉ संजीव
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने लगार पंचायत के छोटी लगार गांव में मुख्य मंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत छोटी लगार से डीहबार टोला तक जानें वाली सड़क का शनिवार को उद्घाटन किया. जिसके बाद भरसों में शिव मंदिर में 14 लाख की लागत से चहारदीवारी, गोगरी प्रखंड के बरमसिया ग्राम में चाहरदिवारी, श्री श्री ज्ञान मंदिर बड़ी पैकांत में क्विज प्रतियोगिता का भी विधायक ने उद्घाटन किया.
मौके पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि वे सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं और आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे. वे नेता नहीं बल्कि समाज का बेटा बनकर लोगों के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रह हैं. यह विश्वास ही उनके जीत का आधार है और यह ही संगठन की ताकत है.
मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, मनिभूषण राय, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, जदयू नेता ध्रुव कुमार शर्मा, विजय कलाकार, राजु कुमार, संजीव चौरसिया, श्रवन साह मनमन बाबा, निलेश पासवान, रवि यादव, मनोज यादव आदि उपस्थिति थे.