Breaking News

नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए 1 अरब 15 करोड़ का बजट

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता नगर पंचायत  के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नगर पंचायत के विकास को लेकर 1 अरब 15 करोड़ 10 लाख रुपए का बजट शनिवार को पेश किया गया. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर वे प्रयासरत हैं और प्रत्येक वार्ड के समुचित विकास के साथ नगर पंचायत के सौन्दयीकरण, समुचित साफ सफाई व जनहित के योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बजट में राशि निधारित की गई है.

मौके पर सदस्यों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं. बताया जाता है कि कच्ची गली व सड़क और नाली निर्माण के लिए 25 करोड़ का बजट है. नगर पंचायत परबत्ता के विभिन्न वार्डों में कच्ची गली निर्माण के लिए 10 करोड़ और सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 15 करोड़ का बजट पेश किया गया. नगर पंचायत भवन एवं सम्राट अशोक भवन के लिए 5 करोड़ की राशि का प्रस्ताव दिया गया. नगर पंचायत परबत्ता के कार्यालय भवन के लिए 3 करोड़ की राशि एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ की राशि का प्रस्ताव पेश किया गया. नगर पंचायत परबत्ता के सभी जरूरतमंद परिवारों के आवास योजना के लिए 10 करोड़ की राशि का प्रस्ताव रखा गया. नगर पंचायत में टाउन हॉल भवन निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़, विभिन्न वार्डों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़, विवाह भवन निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़, ठोस अपशिष्ट एवं कचरा प्रबंधन भवन के निर्माण के लिए 7 करोड़, स्ट्रीट लाइट के लिए 5 करोड़ की राशि का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही परबत्ता नगर पंचायत में एक कन्या उच्च विद्यालय स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा गया.

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत परबत्ता के विभिन्न क्षेत्रों में छठ घाट का निर्माण एवं पोखर के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ की राशि का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़ की राशि का प्रस्ताव रखा गया. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश कुमार, उप मुख्य पार्षद कविता देवी, वार्ड पार्षद ताहा सुबुक्तगीन, सांभवी कुमारी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!