Breaking News

लोगों का आशीर्वाद रहा तो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी : डॉ संजीव

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर परबत्ता प्रखंड के देवरी गांव में आयोजित रामधुन यज्ञ का उद्घाटन विधायक डॉ संजीव कुमार ने फीता काटकर किया. मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे कामों के साथ पूजा पाठ भी मनुष्य के जीवन में शांति लाता है. शुद्ध चित्त और एकाग्र मन से पूजा अर्चना करना फलदायी होता है. हरे राम हरे कृष्ण की गुंज से मनुष्य के जीवन से बहुत से विकार दूर होते हैं. रामधुन के माध्यम से हमें हमारे धर्म की धार्मिक शिक्षा और धर्म जागृति का अवसर प्राप्त होता है. यह आयोजन हिंदू – मुस्लिम एकता का उदाहरण है.

मौके पर विधायक ने‌ कहा कि कला मंच निर्माण के लिए इस‌ वित्तिय वर्ष का पहला योजना वे देवरी में देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अपलोगों का आशीर्वाद रहा तो वे खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ेंगे और लड़े़ तो जीतेंगे भी. विधायक ने बाद में बलहा बजरंगबली सड़क से हरिजन टोला जाने वाली सड़क का भी उद्घाटन किया.

मौके पर मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, जेडीयू नेता धुव्र कुमार शर्मा, पूर्व जिला परिषद् सदस्य ग्यासुद्दीन, जगदीश यादव, मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, मो अकबर, मो बाबर आदि लोग उपस्थित थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!