Breaking News
IMG 20240301 211116

दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

लाइव खगड़िया : जिला के बेलदौर और चौथम थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र डुमरी पुल के पास शुक्रवार की शाम सड़क हादसे में‌ एक की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक‌ के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों में आग लग गई. घटना में बाइक पर सवार एक युवक की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उसी बाइक पर बैठी महिला भी गंभीर रूप से घायल हो‌ गईं हैं. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

समाचार प्रेषण तक मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर युवक और महिला सवार थे. जबकि दूसरी बाइक पर भी एक युवक सवार था. अचानक से दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई और‌ दोनों ही बाइक में आग लग गई.

घटना के बाद‌ स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. इधर घटना की‌ सूचना पर चौथम की पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद‌ एंबुलेंस से दोनों घायलों को चौथम सीएचसी लाया गया. समाचार प्रेषण तक दोनों ही घायल बेहोश थे.

Check Also

IMG 20250721 WA0009

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

error: Content is protected !!