खगड़िया संसदीय सीट पर लोजपा (रा) की नजर, लोकसभा स्तरीय बैठक आयोजित
लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा (रा) की खगड़िया लोकसभा स्तरीय बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता में बलुआही ठाकुरवाड़ी के साभागार में आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया लोकसभा प्रभारी सुरेश भगत मौजूद थे. बैठक में सहरसा जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा एवं सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्ष, हसनपुर विधानसभा के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महासचिव व सचिव मौजूद थे.
मौके पर संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी सुरेश भगत ने कहा कि लोजपा (रा) खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में जीत की हैट्रिक लगाएगी. जिसके लिए पार्टी तैयार है. साथ ही उन्होंने मार्च से पहले सभी बूथों पर पार्टी का बूथ कमिटी तैयार कर लेने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी एक अच्छे कार्यकर्ता को खगड़िया लोकसभा से उम्मीदवार बनाएंगी.
वहीं जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयारी हैं. खगड़िया स्व रामविलास पासवान साहब का गृह जिला है और यहां पार्टी का जनाधार है. जबकि सहरसा जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा में पार्टी को बढ़त बनाने के लिए कार्यकर्ता तन, मन, धन से तैयार हैं. बशर्ते प्रत्याशी भी कार्यकर्ता ही हो, जो कार्यकर्ताआओ के मान-सम्मान का ख्याल रखें. साथ ही हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ स्तर तक तैयारी रहने की बातें कही गई.
बैठक में लोजपा (रा) युवा के जिला अध्यक्ष सुजीत पासवान, एससीएसटी से के जिला अध्यक्ष रामविलास पासवान, संसदीय बोर्ड के विनय वर्मा, लेवर सेल के संजीव कुमार उर्फ संजू झा, किसान सेल के बुद्धन पासवान, अफरोज, राजा कुमार, आलम, साजीम रजवी, कामदेव पासवान, अनन्त पासवान, जिला महासचिव सरुण पासवान, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र पासवान, पवन यादव, नवल कुमार, शम्भू यादव, मंटू पासवान, अरुण यादव, आकाश पासवान, श्रीकांत कुशवाहा, सुशील झा, राजेश कुमार, पुजा चौधरी लोकेश कुमार, दिलखुश यदुवंशी, चंचल कुमार, गौतम पासवान आदि उपस्थित थे.