जीर्णोद्धार को लेकर 21 से 28 जनवरी तक बंद रहेगा पुल
लाइव खगड़िया : मानसी-सहरसा रेलखंड के बदला घाट व धमहारा घाट रेलवे स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बना रेलवे का परित्यक्त पुल जीर्णोद्धार के लिए 21 से 28 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के द्वारा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुल का जीर्णोद्धार सीगल इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जाना है. जिसको लेकर पुल को बंद रखने का अनुरोध उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पीआईयू, खगड़िया के द्वारा (पत्रांक-09 (अनु०), दिनांक 05.01.2024) के माध्यम से किया गया था.
इधर पुल के बंद रहने के दौरान जिला प्रशासन ने आम लोगों के आवागमन को सुचारू रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग का चयन किया है. बताया जाता है चौथम के नवादा घाट से नाव के माध्यम से नदी पार कर लोग फनगो हाल्ट के पक्की सड़क तक पहुंच सकते हैं. वैकल्पिक मार्ग सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है. वैकल्पिक मार्ग का प्रचार-प्रसार चौथम के अंचल अधिकारी के द्वारा 18 से 20 जनवरी तक चौथम में किया जाएगा. जबकि सदर अनुमंडल पदाधिकारी पुल को बंद करने तथा वैकल्पिक मार्ग से आवागमन को सुचारू रखने संबंधी कार्यों का लगातार अनुश्रवण करेंगे.