बीपीएससी परीक्षा में 31वां रैंक लाने वाली अदिति को राजद नेता ने किया सम्मानित
लाइव खगड़िया : जिले की एक और बेटी ने सफलता की गाथा लिखी है. बेलदौर प्रखंड के बलैठा पंचायत के डुमरी गांव निवासी शिक्षक मतिकान्त ठाकुर की पुत्री अदिति कुमारी ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा की जारी रिजल्ट में 31वां रैंक हासिल कर रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर बनी हैं.
इधर मंगलवार को राजद नेता चंदन सिंह उनके आवास पहुंचे और अदिति को बुके भेंट कर सम्मानित किया. वहीं राजद नेता चंदन सिंह ने कहा कि अदिति ने ना सिर्फ बलैठा पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे जिला का नाम रौशन किया है.
बता दें कि अदिति के पिता गोगरी प्रखंड स्थित मिडिल स्कूल गौछारी में हेडमास्टर के पद पर पदस्थापित हैं. उनका पैतृक घर डुमरी गांव है. हालांकि अब वे खगड़िया शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला में रह रहे हैं. इधर अदिति की सफलता पर शिक्षकों के बीच भी हर्ष है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform