Breaking News

सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने किया मल्टी जिम का उद्घाटन

लाइव खगड़िया : सांसद चौधरी महबूब अली कैसर मकर संक्रांति के अवसर पर उसरी में पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद की पुत्रवधु रंजीता निषाद (नगर अध्यक्ष) के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही सह मिलन समारोह में शामिल हुए. साथ ही सांसद ने पैकांत पंचायत के उच्च विद्यालय में सांसद निधि से अधिष्ठापित मल्टी जिम का उद्घाटन किया. सांसद के द्वारा देवठा पंचायत के उच्च विद्यालय में अधिष्ठापित मल्टी जिम का भी उद्घाटन किया गया.

सांसद ने देवठा मैदान चौक पर लगे मिनी हाई मास्क लाइट का भी उद्घाटन किया. साथ ही देवठा खेल मैदान में आयोजित अंतर राज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का भी उद्घाटन किया. वहीं प्रतियोगिता का फाइनल बरौनी बनाम गोड्डा के बीच खेला गया. जिसमें गोड्डा की टीम विजेता रही. वहीं सांसद के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.

मौके पर सांसद महबूब अली कैसर ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल के प्रतिभा का सम्मान करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ के लिए सांसद कोष से परबत्ता विधानसभा के 5 उच्च विद्यालय सहित खगड़िया ज़िला के 20 विद्यालयों में मल्टी जीम अधिष्ठापन कार्य करवाया गया है. जबकि इलाके के किसानों की समस्या जलजमाव को लेकर भी उन्होंने सदन में मुद्दे को उठाया. जिसका निष्पादन के लिए बिहार सरकार को डी.पी.आर बनाकर जल्द ही सौपने के लिए निर्देशित किया गया है. मक्का, केला एवं गन्ना किसानों के कौशल विकास एवं आमदनी सबंधित मुद्दा को भी उन्होंने सदन में उठाया. साथ ही एनएच 31 का जर्जरता का मुद्दा भी सांसद मे उठाया गया था. जिसके बाद एनएच 31 का मरम्मत कार्य शुरू हुआ. साथ उन्होंने देवठा से पैकांत तक चौदह किलोमीटर जर्जर सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत करवाने का काम किया.

मौके पर पूर्व विधायिका सुनीता शर्मा, देवठा मुखिया आलोक कुमार, पैकांत मुखिया सिंकू पासवान, खजरैठा मुखिया प्रतिनिधि सुशासन यादव, देवरी मुखिया प्रतिनिधि मो. आसिफ, पूर्व मुखिया छत्तर शर्मा उपस्थित थे. मंच संचालन भाजपा नेता मनोज मुखर्जी, पूर्व मुखिया ग्याधर यादव, मो मासूम, अरविंद सिंह, ज़फर अली, कारी अख्तर, मनीष चौधरी, ऊमाकांत सिंह आदि मौजूद थे.

Check Also

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

कलश शोभा यात्रा के साथ श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा शुरू

error: Content is protected !!