
गोगरी : 100 बेड के नवनिर्मित अस्पताल भवन का सीएम करेंगे उद्घाटन
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी अनुमंडल के गोगरी रेफरल अस्पताल के नवनिर्मित 100 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन 21 जनवरी को दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार सीएम आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री से 100 बेड के अस्पताल भवन के उद्घाटन करने का आग्रह किया था और विधायक के आग्रह को सीएम ने स्वीकार कर लिया.

सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी को गोगरी पहुंचकर 100 बेड के अस्पताल भवन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. उल्लेखनीय है कि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने 2020 के चुनाव के वक्त गोगरी अनुमंडल में 100 बेड का हॉस्पिटल बनाने की बात कही थी और उनका यह चुनावी वादा पूरा होने वाला है. विधायक डॉ संजीव कुमार ने गोगरी रेफरल हॉस्पिटल भवन के निर्माण में विलंब होने पर मामले को विधानसभा में भी उठाया था. बताया जाता है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है. साथ ही आईसीयू की व्यवस्था के साथ बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की भी विशेष व्यवस्था यहां रहेगी.