लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक लापता महिला लगभग 15 वर्षों के बाद जब अपने घर वापस लौटी तो सब आश्चर्यचकित रह गए. शुक्रवार को जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा चौक पर मुंबई के सोशल वर्कर शिखा उरांव के साथ जब महिला पहुंची तो उसकी पहचान तेलौंछ पंचायत के फर्रेह निवासी स्व. जगदीश शर्मा की पत्नी हीरा देवी के रूप में हुई.
मुंबई के श्रद्धा फाउंडेशन के सोशल वर्कर शिखा ने बताया कि हीरा की मानसिक स्थिति सही नहीं थी और वो 15 वर्ष पूर्व भटकते-भटकते मुंबई पहुंच गई थी. जहां श्रद्धा फाउंडेशन के द्वारा महिला का इलाज मुंबई के चिकित्सक डा. भारत वटवानी से कराया गया और वक्त के साथ हीरा देवी ठीक हो गई. मानसिक हालत ठीक होने पर वे अपना पता में तेऔंछ गांव बताने लगी. साथ ही महिला अपने पति का नाम भी बताने लगी. सोमवार को शिखा के साथ महिला जब पिपरा चौक पहुंची तो स्थानीय लोगों ने तेलौंछ के फर्रेह निवासी पूर्व उपप्रमुख अभय किशोर आनंद उर्फ गोपाल राय को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद उसकी पहचान संभव हो पाया.
बताया जाता है कि महिला के पति का निधन सात-आठ वर्ष पूर्व हो चुका है. जबकि लगभग दो वर्ष पूर्व महिला के पुत्र पंकज शर्मा का भी निधन बीमारी से हो गया. फिलहाल महिला के घर में सिर्फ उनकी पुत्रवधु व आठ वर्षीय पोता ही रहता था.
तेलौंछ पंचायत के मुखिया पति विकास कुमार पान ने बताया कि महिला के घर की माली हालत काफी खराब है और बड़ी मुश्किल से घर चल रहा है. बहरहाल अब उस घर में एक नए सदस्य का नाम भी जुड़ गया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
