Breaking News

विकास कार्यों में शिथिलता का आरोप, वार्ड पार्षदों ने दिया धरना

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नगर पंचायत परबत्ता में विकास कार्य न होने से नाराज पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया. वहीं वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी और अध्यक्ष पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि नगर पंचायत का चुनाव हुए 9 महीने बीत चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी वार्ड में नाली, गली, सड़क ढलाई, ईट सोलिंग या कोई भी अन्य विकास का कार्य नही हुआ है. हर बार बैठक होती है और वहां कुछ ही दिनों में कार्य का शिलान्यास होने की बात कही जाती है. लेकिन फिर कोई ना कोई बहाना बनाकर शिलान्यास की तारीख को बढ़ा दिया जाता है.

मौके पर वार्ड पार्षद नूतन देवी ने बताया कि नगर पंचायत में सफाई के अलावा कोई भी विकास का कार्य नहीं हो रहा है. जबकि वार्ड 5 के पार्षद पवन कुमार चौधरी ने कहा कि वार्ड पार्षदों को नगर पंचायत में तहरीज नहीं दी जा रही है और नगर पंचायत के कार्यो में उनसे सहयोग नहीं लिया जाता है. जिससे पार्षदों में काफी आक्रोश है. वहीं वार्ड नंबर 13 की पार्षद गुड़िया देवी ने बताया कि सड़क बनाने के लिए जमीन की मापी तीन से चार बार हो चुका है. लेकिन उन सभी कार्य को अध्यक्ष के द्वारा लटकाए रखा गया है. आवास योजना का काम लगभग चार-पांच महीना पहले भी सभी वार्ड पार्षदों को अध्यक्ष द्वारा चिन्हित कर देने के लिए कही गई थी. फिर अध्यक्ष के द्वारा आवास की सूची कुछ दिनों पहले कार्यालय में जमा किया गया. लेकिन अभी तक जांच की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है. जबकि वार्ड पार्षद राजेश चौरसिया भी नगर पंचायत अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराज़गी व्यक्त किया.

धरना में वार्ड पार्षद सरवीन कुमार, रिंकू देवी, कंचन देवी, पुष्पा देवी, शाम्भवी देवी, फूआ देवी, राजन कुमार, प्रकाश मिश्र, ममता कुमारी आदि ने भाग लिया.

Check Also

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

error: Content is protected !!