Breaking News

जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में लगेगा राजद नेताओं का जमघट

लाइव खगड़िया : राजद के कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला कार्यालय में शनिवार को 12 जनवरी को टाउन हॉल में होने वाले जिला कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर राजद के सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक का संचालन पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद गुदर सेठ ने किया.

मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पीएचडी मंत्री ललित कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजद विधायक बागी कुमार वर्मा, रेखा पासवान, विधान पार्षद मो कारी सोहैव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी के चौधरी, झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती शिरकत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, अनियंत्रित होती मंहगाई, बेरोजगारी, सहित लोकतंत्र को कमजोर करने का किए जा रहे प्रयास जैसे मुद्दे से राजद कार्यकर्ताओं को अगवत करना है.

बैठक में राज पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ राजा चौधरी, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय मांझी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश मंडल, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निभा भारती, स्वच्छकार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मलिक, एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विभीषण कुमार, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता रामानंद सिंह, उपेंद्र प्रसाद यादव, मिथलेश प्रसाद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, छात्र राजद के अध्यक्ष जितेंद श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!