Breaking News

जन नायक जन्म शताब्दी समारोह को लेकर भारतीय नाई समाज की तैयारी तेज

लाइव खगड़िया : भारतीय नाई समाज के द्वारा 1 फरवरी 2024 को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह सहित 12 जनवरी को खगड़िया पहुंचने वाले जनजागरण रथ यात्रा को लेकर अलौली विद्यायक रामवृक्ष सदा के आवास परिसर में भारतीय नाई समाज की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव पाण्डव कुमार ने कहा नाई समाज के विकास के लिए संगठन कार्य कर रही है और 1 फरवरी को पटना के रविंद्र भवन में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. साथ ही कार्यक्रम पूर्व 26 दिसंबर को जननायक ट्रस्ट पटना से नाई जन जागरण रथ यात्रा निकाली है. जो विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 12 जनवरी को खगड़िया पहुंचेगी. जहां उसका भव्य स्वागत किया जाएगा.

वहीं जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने कहा नाई समाज हर वर्ष विभिन्न जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित करती आ रही है और‌इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर के 100वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय नाई समाज के‌ द्वारा विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों‌ के सहयोग से एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

इस अवसर पर विधायक राम वृक्ष सदा ने कहा कि बिहार राज्य के विकास के लिए राष्ट्रीय जनता दल हर वक्त आगे रही है और रहेगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद नाई समाज व अति पिछड़ों के अधिकार व आरक्षण की लड़ाई लड़ी है. ऐसे में राजद नाई समाज द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह एवं रथ यात्रा कार्यक्रम में हर संभव मदद व सहयोग करेगी.

बैठक में नाई समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव पांडव कुमार, जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, जिला संगठन मंत्री रंजन ठाकुर, युवा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, युवा के सचिव कुंदन कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर ठाकुर, प्रखंड सचिव रंजीत ठाकुर, प्रखंड उपाध्यक्ष रामसूरत ठाकुर आदि सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!