22 जनवरी को विभिन्न मंदिरों में होगा धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
लाइव खगड़िया : अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के विभिन्न मंदिरों में भव्य धार्मिक कार्यक्रम का निर्णय विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में लिया गया है. जिसको लेकर स्टेशन परिसर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्टेशन परिसर स्थित राम जानकी मंदिर की 7 से 15 जनवरी तक साफ-सफाई और रंग रोगन का फैसला लिया गया और 22 जनवरी को ध्वजारोहण, श्री राम पदयात्रा, कलश यात्रा, प्रतिमा दिव्य स्नान, भजन कीर्तन, अखंड रामायण पाठ, भंडारा जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की बातें कही गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विहिप के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार ने किया. वहीं उन्होंने कहा कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र के आग्रह अनुसार सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसके लिए विशेष जन-जागरण अभियान भी चलाया जाएगा.
बैठक में विहिप के प्रांत समरसता प्रमुख विलास चंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु बजाज, विहिप के नगर मंत्री मनीष गुप्ता, बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख प्रसन्नजीत झा, नगर संयोजक अभिमन्यु कुमार, सह संयोजक संजय कुमार सिंह, मंदिर पुरोहित उमेश्वर पाठक आदि उपस्थित थे.