स्वच्छता कार्यक्रम का मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने किया उद्घाटन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता नगर पंचायत में मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने फीता काट कर किया. वहीं प्रत्येक वार्डों के वार्ड पार्षदों को बाल्टी, कम्युनिटी डस्टबिन व ट्रॉली का वितरण किया गया.
मौके पर मुख्य पार्षद अर्चना देवी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड के प्रति लाभुक को दो-दो बाल्टी का वितरण किया जाना है. जिसमें एक गीला कचरा एवं एक सूखा कचरा के लिए बाल्टी है. जिससे प्रत्येक घरों से कचरे के उठाव में सहूलियत होगी एवं प्रत्येक वार्डों के सामूहिक जगह पर भी कम्यूनिटी डस्टबिन लगाने का काम किया जा रहा है. ताकि सार्वजनिक स्थल पर जमा होने वाले कचरे का भी उठाव किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पंचायत परबत्ता बेहतर कार्य की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. इसी सप्ताह नगर पंचायत परबत्ता में सार्वजनिक शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट का भी उद्घाटन किया जायेगा.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अखिलेश कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि घनश्याम मंडल, वार्ड पार्षद पवन चौधरी, प्रकाश मिश्र, राजन कुमार, ताहा सगुफ्तगीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुमार, महेश कुमार पुष्पा, विकास कुमार, जियालाल यादव, अंजय शर्मा सहित कई अन्य वार्ड पार्षद व आमजन मौजूद थे.