सेल्फ स्टडी के दम पर रित्वी ने छू ली सफलता का आसमां, आनन्द ने भी मारी बाजी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में जिले के गोगरी प्रखंड के सोन्डीहा निवासी किसान इंद्रदेव प्रसाद सिंह व स्नेहलता कुमारी की पुत्री रित्वी कोमल ने सफलता हासिल की हैं. वे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) के लिए चयनित हुई हैं. रित्वी कोमल ने प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय सोन्डीहा व सुरेन्द्र प्रसाद कन्या उच्च विद्यालय महद्दीपुर से पूरी की है. जबकि पेट्रोलियम एंड ऊर्जा विश्वविद्यालय देहरादून से तकनीकी शिक्षा लेते हुए स्नातक किया.
रित्वी कोमल बतातीं हैं कि उन्होंने सेल्फ स्टडी के साथ यूट्यूब वीडियो से परीक्षा की तैयारी की. जबकि अपनी सफलता का श्रेय वे पापा, भाई प्रियेश और दीदी रिचा को दी हैं. इधर उनके अप्रत्याशित सफलता पर इंजीनियरअवधेश सिंह, शिक्षक निशांत कुमार, संजीव आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

उधर सोन्डीहा निवासी प्रख्यात खेल प्रशिक्षक सेवानिवृत्त शिक्षक रामसेवक सिंह एवं शिक्षिका मधुलता सिन्हा के द्वितीय सुपुत्र आनन्द मधुकर को भी बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता मिली है. आनंद मधुकर का भी समान्य प्रशासन में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप चयन हुआ है. आनंद की साथियों की मानें तो अन्तर्मुखी प्रतिभा के धनी मधुकर बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के प्रतिभावान छात्र थे. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय सोन्डीहा से और माध्यमिक शिक्षा हरिवंश नारायण हाई स्कूल महद्दीपुर बन्देहरा से प्राप्त की है. बाद में वे एनआईटी एवं सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में लग गए और एनआईटी पटना से बीटेक किया. जिसके बाद वे प्राइवेट नौकरी में न जाकर सरकारी सेवा में जाने की तैयारी शुरू कर दी.
आनंद मधुकर ने बताया है कि उनका सपना सिविल सेवा के अधिकारी बनकर समाज सेवा करने की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी शिक्षक पिता और शिक्षिका मां व गुरुजनों को देते हुए बताया कि परिवार का साथ, गुरुजन का सहयोग वकठिन मेहनत से सफलता अर्जित की जा सकती है.
एक ही परिवार से दो छात्रों को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पद पर चयन से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. डॉ दिनेश कुमार सिंह बताते हैंकि यह सफलता आने वालों बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है. रूपेश कुमार, उप मुखिया नीरज कुमार बबलू, अरुण कुमार, कनीय अभियंता सुधाकर सिंह, पंसस जयचंद्र कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त की है.
बताते चलें कि सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की भूमिका सरकार के विभिन्न योजना, आदेश समेत अन्य सरकारी कार्यों के फाइल पर नोटिंग लिखने से लेकर इसके परिणाम तक पहुंचाने में अहम होती है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform