राष्ट्रीय चैंपियनशिप : बिहार हॉकी टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ियों का हुआ चयन
लाइव खगड़िया : स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 28 से 1 जनवरी तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होने वाले 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 बालक वर्ग हॉकी चैंपियनशिप के 18 सदस्यीय बिहार टीम में खगड़िया के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा मुजफ्फरपुर में 25 से 27 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम सेमीफाइनल में बक्सर से पराजित हो गई थी. लेकिन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया. जिसमे खगड़िया के रामगंज निवासी संजीत मालाकार व नीरो देवी के पुत्र सुमित कुमार का चयन बिहार टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ी के रूप में किया गया. साथ ही संसारपुर रामगंज निवासी बिरजू कुमार व सीता देवी के पुत्र रितिक कुमार का चयन बिहार टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ी के रूप में किया गया. दोनों ही खिलाड़ी उच्च विद्यालय संसारपुर के छात्र हैं.
इधर जिले के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में होने पर जिला हॉकी संघ के कोच विकाश कुमार ने बताया है कि दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और पहली बार दोनोंका चयन की बड़े चैंपियनशिप के लिए हुआ है. साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी बिहार टीम की श्रेष्ठ प्रदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बिहार टीम में चयनित दोनों खिलाड़ियों को जिला हॉकी संघ के सदस्य सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ता व खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त की है.