Breaking News

नई चेतना अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नई चेतना अभियान अंतर्गत लैंगिक हिंसा के विरुद्ध महिला एवं बाल विकास निगम एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जन जागरुकता रैली निकाली गई. जिसे खगडिया परियोजना के जिला मिशन समन्वयक, सदर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जीविका के जिला मैनेजर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर खगडिया प्रखंड कार्यालय से रवाना किया.

रैली में जीविका दीदी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका ने भाग लिया. इस दौरान लैंगिक हिंसा, दहेज प्रथा, बाल विवाह व यौन उत्पीड़न के खिलाफ़ नारे लगते रहे और लोगों को बेटा-बेटी में किसी तरह का कोई भेदभाव न करने का संदेश दिया गया. इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा रैली में शामिल सभी जीविका दीदी एवं छात्राओं को लैंगिक हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का शपथ दिलाया गया.

उधर आईसीडीएस कार्यालय परबत्ता और जीविका के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन के निर्देश पर नई चेतना पहल बदलाव के तहत लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध रैली निकाली गई. रैली में जीविका से जुड़े लोग, आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षिका सहित आसपास की सेविकाएं शामिल हुई. रैली के दौरान बाल विवाह पर रोक लगाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लोगो तक पहुंचाया गया. रैली में महिला पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी, सीमा कुमारी, रचना कुमारी, अंकिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर संजीव कुमार आदि ने भाग लिया.

Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!