Breaking News
IMG 20231120 201406 1

बासा पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या कर दी है. घटना करीब 12 बजे रात की बताई जा रही है. बदमाशों ने पूर्वी बोरने गांव निवासी आनंदी सिंह की गोलीमार कर हत्या कर दी है. बताया जाता है कि बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग अपने बासा पर सोए हुए थे. ग्रामीणों को घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी चौथम थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की कारणों के बारे में पता नहीं चल सका था. इधर घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

घटना पर पुलिस ने बताया है कि चौथम थाना क्षेत्र में बीती रात बोरने निवासी 60 वर्षीय आनंदी सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बहरहाल पुलिस घटना के कारण एवं बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है. उधर घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

IMG 20250721 WA0009

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

चार बच्चे लापता, डूबने की आशंका से गांव में मचा है कोहराम

error: Content is protected !!