Breaking News

गोगरी में 100 बेड का अस्पताल बन कर तैयार, जल्द होगा उद्घाटन : विधायक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह की माताजी के निधन पर शोककुल परिजन से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. जिसके बाद विधायक नयागांव सीरिया टोला स्थित मां काली की पूजा-अर्चना किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना किया.

विधायक ने कबेला पंचायत सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी परिसर में पेवर ब्लॉक कार्य का उद्घाटन किया. साथ ही वे विधायक मद से निर्मित कबेला मुख्य सड़क से दयानंद झा के बासा तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया. मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि वे सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं. साथ ही आम जनता की समस्याओं के समाधान करने को लेकर तत्पर रहते हैं. वे नेता नहीं बल्कि समाज का बेटा बनकर लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. आज परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में हर मूल भूत सुविधा उपलब्ध है. बात चाहे रोड व सड़क की हो, पुल-पुलिया की हो या फिर बिजली की, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि गोगरी अनुमंडल में 100 बेड का अस्पताल बन कर तैयार हो गया है और जल्द ही उसका भी उद्घाटन होगा.

मौके पर मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आर एन सिंह विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण उर्फ ललन शर्मा, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी, जदयू के युवा नेता राहुल राज, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लालरत्न कुमार, माया राम मंडल, गौतम सिंह, रवि यादव, जदयू उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, गौरव चौधरी, नीलेश पासवान, विजय चौधरी, धर्मदेव पटेल आदि उपस्थित थे.

Check Also

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

आंधी-तूफान से फसल को हुई क्षति का आंकलन करने दियारा पहुंचे अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

error: Content is protected !!