दरिंदगी का विरोध करने पर मासूम की गोली मारकर हत्या करने का आरोप
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार करने देना वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई और विरोध करने पर दरिंदे ने उसे गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. मामले की जानकारी मिलते ही पसराहा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामले पर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और पुलिस को मृतका के परिजनों के लिखित आवेदन का इंतजार है. मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाया था.
इधर घटना से गांव के लोगों के बीच जबरदस्त आक्रोश है. घटना को लेकर बताया जाता है कि बच्ची घर के सामने खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोस के दरिंदे की बुरी नजर उस पर पड़ी और उसे बहला-फुसला कर अपने पास बुला लिया. जिसके बाद बच्ची को घर के भीतर लेकर गए और फिर उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की गई. आरोप है कि बच्ची द्वारा घटना का विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई. पीड़िता के परिजनों की मानें तो आरोपी के द्वारा बताया गया कि बच्ची खेलने के दौरान छत से गिर गई. घटना के बाद बच्ची को एक निजी डॉक्टर के भी पास ले जाया. जहां से रेफर किए जाने पर बच्ची को परिजन इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान थे. जिसे देख महिलाएं उनके साथ घिनौनी हरकत किए जाने का अंदेशा व्यक्त कर रहीं हैं. हलांकि मामला जांच का है. उधर लोगों के बीच पनपते आक्रोश को देखकर आरोपी के फरार हो जाने की बातें सामने आ रही है.