Breaking News

जमींदारी बांध का होगा सुदृढ़ीकरण होगा : डॉ संजीव कुमार, विधायक

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने कुछ माह पूर्व तेमथा करारी जमींदारी बांध का निरीक्षण किया था. जिसके बाद विधायक ने पत्र के माध्यम से बांध की स्थिति से मंत्री संजय कुमार झा को अवगत कराया था और जमींदारी बांध के सुदृढ़ीकरण की मांग रखी थी. मामले में विधायक की पहल से उम्मीद जगी है और मिली जानकारी के अनुसार 6 करोड़ की लागत से रिंग बांध और तेमथा करारी जमींदारी बांध का सुदृढ़ीकरण होना है.

मामले पर विधायक ने बताया कि परबता के दरियापुर भेलवा पंचायत के बीरपुर ढाला, पासवान टोला और नयागांव सीढ़ी घाट रिंगबांध के पास ऊंचाई कम होने कि वजह से हर साल बाढ़ का खतरा बना रहता है. इस रिंग बांध को मरम्मत और सुदृढ़ करने के साथ ऊंचा करने कि आवश्यकता थी. जिससे बाढ़ के समय ग्रामीण सुरक्षित रह सके. साथ ही उन्होंने बताया कि तेमथा करारी पंचायत के जमींदारी बांध पूरी तरह क्षतिग्रस्त और जीर्णशीर्ण अवस्था में है और इसे टूटने का खतरा बना रहता है. ऐसे में जमींदारी बांध क मरम्मत और सुदृढ़ करने कि आवश्यकता थी. ताकि बाढ़ के समय हजारों ग्रामीण सुरक्षित रह सके. वहीं विधायक ने बताया कि उक्त दोनों बांध का लगभग 6 करोड़ की राशी से सुदृढ़ीकरण होगा. जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिलने की बात कही गई.

इधर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, मुखिया बालकृष्ण शर्मा, सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, जदयू के वरीय नेता ध्रुव कुमार शर्मा, मणिभूषण राय, विजय कलाकार, राजू कुमार, राजेश झा आदि ने विधायक को क्षेत्र के विकास प्रति समर्पित बताते हुए कहा है कि वे नेता नहीं बल्कि समाज का बेटा बनकर लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास कर रहे हैं.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!